Type Here to Get Search Results !
ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking Posts

छत्तीसगढ़ मे जानलेवा तंत्र साधना : सकती मे दो सगे भाइयों की बंद कमरे मे मौत, 2 बेहोश, दो की दिमागी हालत बिगड़ी

छत्तीसगढ़ के सकती जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहा एक सप्ताह तक एक कमरे मे छह लोग साधना कर रहे थे | ये सभी सात दिनों तक बंद कमरे ही रहे | इस दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई | वही दो लोग बेहोश हो गए | इसके अलावा दो लोग ऐसे है, जिनकी दिमागी हालत बिगड़ गई है | 


सकती मे बाराद्वार थाना  के अंदर तांदुलडीह मे 7 दिनों से बंद कमरे मे 6 लोग साधना कर रहे थे | इस दौरान 2 की मौत हो गई| 2 बेहोश, 2 की दिमागी हालत बिगड़ गई है | बंद कमरे मे इन्होंने उज्जैन के किसी  बाबा के  फोटो रखी  थी , उसके सामने बैठकर साधना कर रहे थे | तभी अचानक से सबकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई |

सभी को अस्पताल मे कराया भर्ती  

अचानक से सभी छह लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी | जिन्हे परिजनों ने अस्पताल मे भर्ती कराया | इस दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई | वही दो बेहोश हो गए है | इसके अलावा दो लोगों की मानसिक हालत बिगड़ गई | इस घटना के बाद से गाँव मे दहशत  का माहौल है | वही ग्रामीण एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से डरे हुए है | 

 पुलिसजांच कर रही 

इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | इस  मामले की पुलिस जांच कर रही है | बाराद्वार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहराकोट के आश्रित गाँव तांदुलडीह मे पुलिस लोगों से पूछताछ भी करेंगे | फिल हाल शव का पीएम कराकर पंचनामा बनाया और परिजनों को सौंप दिया |





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad